IPL 2019: Ricky Ponting angry with Delhi pitch after loss to Sunrisers Hyderabad | वनइंडिया हिंदी

2019-04-05 259

In match number 16 of the ongoing Indian Premier League (IPL 2019), Delhi Capitals’ (DC) batsman struggled to survive while taking on Sunrisers Hyderabad (SRH). The sluggish nature of the Feroz Shah Kotla has drawn flak which subsequently saw Capitals head coach Ricky Ponting referring the surface as ‘worst’. DC vs SRH game had kept both the teams on toes at the end of second innings.Ponting also expressed concern as a coach and laid sole focus on the selection procedure to tackle such circumstances.

दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पॉन्टिंग ने इंडियन प्रीमियर लीग में गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पांच विकेट की हार के बाद पिच को कोसा है। उन्होंने कहा कि इस तरह की धीमी पिच की उम्मीद नहीं थी और फिरोजशाह कोटला की इस पिच ने उन्हें काफी हैरान किया।मैच में दिल्ली की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑफ स्पिनर मोहम्मद नबी, भुवनेश्वर कुमार और कौल की धारदार गेंदबाजी के सामने आठ विकेट पर 129 रन ही बना सकी। इसके जवाब में हैदराबाद की टीम ने नौ गेंद शेष रहते पांच विकेट पर 131 रन बनाकर जीत दर्ज की।

#IPL2019 # RickyPonting #DelhiCapitalsheadcoach